फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने वित्तीय बजट को विकसित भारत के संकल्प के अनुरूप विकास को समर्पित बजट बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट किसानों, श्रमिकों, शोषित- वंचित वर्गों, युवाओं, महिलाओं और मध्यम वर्गीय समाज को समर्पित है।
इस बजट में महिलाओं के लिए तीन लाख करोड़ रुपये, युवाओं को रोज़गार देने, किसानों की आय बढ़ाने और गरीब जनता को राहत देने के कई लाभकारी घोषणाएं की गई हैं। इस बजट में ग़रीबों के लिए संवेदना है और भविष्य के दूर दृष्टि भी। आम करदाताओं को भी बजट में बड़ी राहत देते हुए स्टैण्डर्ड डिडक्शन को बढ़ाकर 50 हज़ार से 75 हज़ार रुपये किया गया है।