फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बीआईटी सिंदरी में 24 से 30 जुलाई 24 तक (पहले दौर की काउंसलिंग के बाद) दाखिला लेने के लिए अलॉटमेंट लेटर दिया गया है। प्रवेश की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो जाएगी। उक्त जानकारी बीआईटी सिंदरी के निदेशक प्रो. पंकज राय ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया की 24 जुलाई को आईटी इंजीनियरिंग, 25 जुलाई को ईसीई और केमिकल इंजीनियरिंग, 26 जुलाई को मैकेनिकल इंजीनियरिंग और सीएसई, 27 जुलाई को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन और इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, 28 जुलाई को सिविल इंजीनियरिंग और माइनिंग इंजीनियरिंग, 29 जुलाई को सीएसई (साइबर सिक्योरिटी) और मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग, 30 जुलाई को बाकी छात्र नामांकन करा पाएंगे।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : परसुडीह के बावनगोड़ा में महिला ने किया सुसाइड
बीआईटी सिंदरी के देशपांडे ऑडिटोरियम में
नामांकन सुबह 09:30 से 01:30 और 02:30 से 05:00 बजे तक होगा। लंच टाइम 01:30 से 02:30 बजे रहेगा। निदेशक ने कहा की नामांकन के समय छात्रों को जेईई मेन 2024 रैंक/स्कोर कार्डजेसीईसीईबी 2024 द्वारा जारी सीट आवंटन पत्र10वीं और 12वीं की ओरिजिनल एडमिट कार्ड, मार्क्स शीट और पासिंग सर्टिफिकेटझारखंड राज्य का वैध स्थानीय निवास प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) आईएफडब्ल्यू उम्मीदवारों के लिए वैध आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) पीएच सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) एसएमक्यू उम्मीदवारों के लिए वैध डिपेंडेंसी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) पिछले संस्थान से ओरिजिनल टीसी/सीएलसी/एसएलसीपिछले बोर्ड/यूनिवर्सिटी से ओरिजिनल माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा।