फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड में पुलिस मुख्यालय के दो आदेश से कहीं खुशी कहीं गम वाला माहौल बन गया है. एक ओर तो 22 दारोगा इंस्पेक्टर बनने वाले हैं तो वहीं 12 सब इंस्पेक्टर सिपाही बना दिए गए हैं. दारोगा से पुलिस इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नत होने वालों में सुधीर प्रसाद साहू, शिव बिहारी तिवारी, शंभू प्रसाद सिंह, त्रिलोचन तामसोय, पृथ्वी सेन दास, विजय कुमार, अभिजीत गौतम, मुकेश चौधरी, गुलशन भेंगरा, सोनी प्रताप, अजीत कुमार भारती, प्रशांत कुमार, हरदियुस टोप्पो, दयानंद सोरेन, संजय जनक मूर्ति, संजय चंद्र, राजीव प्रकाश, मोहम्मद कुद्दुस, मानकी सुंडी, बैजनाथ कुमार, एस.खालीद ईमाम, पूनम कुजूर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई की जल संबंधित समस्याओं को लेकर उपायुक्त से मिले विधायक मंगल कालिंदी
12 पुलिसकर्मी सब इंस्पेक्टर से सिपाही
सिमडेगा जिले में उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में अदम्य साहस का परिचय देने वाले 13 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन दिया गया था. इसमें 12 को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन का लाभ देते हुए आरक्षी से सब इंस्पेक्टर में प्रोन्नति दी गई थी, जबकि एक को सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर में प्रोन्नत किया गया था लेकिन 16 साल से कार्यरत इन पुलिसकर्मियों को अब झारखण्ड हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुनःआरक्षी बना दिया गया. सिमडेगा जिला बल में पदस्थापित पुलिसकर्मी अरुण कुमार ने झारखण्ड हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें उनके साथियों को प्रमोशन देकर उन्हें नजर अंदाज करने संबंधी शिकायत की गई थी. मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने आदेश जारी कर दिया कि सरकार अपने आदेश को वापस ले. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस मुख्यालय की तरफ से प्रमोशन पाकर दारोगा बने सभी 12 एस.आई को 16 साल बाद वापस आरक्षी बना दिया गया है.
इन्हें बनाया गया आरक्षी
●धनंजय कुमार सिंह,
●रमाकांत राय,
●विशु उरांव,
●मारवाड़ी उरांव
●सालन पॉल,
●योध्या उरांव,
●महेश्वर महतो वर्तमान में
●भूतनाथ सिंह मुंडा,
●सुखराम नाग,
●मोहम्मद अबरार,
●उपेंद्र कुमार राय,
●संजय कुमार शर्मा
बताते चलें कि 2 फरवरी 2008 की रात सैकड़ों उग्रवादियों द्वारा बांसजोर ओपी पर हुए सैकड़ों राऊंड गोलीचालन का सिमडेगा जिला बल के इन जवानों द्वारा अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए नक्सलियों के हथियार लूटने और जवानों को नुक्सान पहुंचाने की मंशा पर पानी फेर दिया जिसके बाद तत्कालीन डीजीपी बीडी राम ने जवानों को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन दे दिया गया था.पुलिस मुख्यालय के आदेश ज्ञापांक 212/2008 द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को प्रोन्नति प्रदान करने का आदेश निर्गत किया गया था.
ये भी पढ़ें : Jamshedpur : विकसित भारत की ओर कदम बढ़ाने वाला बजट – अमरप्रीत सिंह काले