जमशेदपुर।
सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स के उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने रेवेन्यू स्टाम्प की कालाबाजारी का मामला उठाया है. जिला जज को शनिवार को उन्होंने एक मांग पत्र सौंपा है. उन्होंने कहा कि हमारे कई सदस्यों से ऐसी शिकायतें समय-समय पर मिलती रही है कि रेवेन्यू स्टाम्प की कालाबाजारी हो रही है. सरकार के तरफ से रेवेन्यू स्टाम्प जिसकी दर एक रूपया तय है. उसे आम जनता को अपने जरूरत के लिये दो रूपया में प्राप्त होता है, जो पूरी तरह अनैतिक एवं अवैध है.
रेवेन्यू स्टाम्प लगभग सभी तरह के कानूनी कार्य, एग्रीमेंट एवं मनी रिसीप्ट के लिये अति आवश्यक है. इसके बिना कोई भी एग्रीमेंट वैद्य नहीं होता है, इसलिये इसकी नियमित मांग है, लेकिन कभी-कभी आम जनता को न्यायालय परिसर में स्थित दुकानों में यह रेवेन्यू स्टाम्प उपलब्ध नहीं हो पाता है. वहीं कालाबाजारी में यह दो रूपया की दर से उपलब्ध हो जाता है.
आपसे सादर आग्रह है रेवेन्यू स्टाम्प के महत्व को देखते हुये इसे सरकारी दर एक रूपया परही दुकानों में आम जनता को आसानी से उपलब्ध कराया जाए. आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जनहित में इस दिशा में आवश्यक कदम उठाते हुये आम जनता को रेवेन्यू स्टाम्प को सरकारी दर पर ही उपलब्ध कराने हेतु उचित कार्रवाई करने की कृपा करेंगें. मांग पत्र की प्रति डीसी विजया जाधव को भी दी गई है.