फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जिला परिषद कार्यालय में आयोजित सामान्य प्रशासनिक बैठक में जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष ने क्षेत्र की ज्वलंत जन समस्याओं से सदन को अवगत करा कर जल्द निदान की मांग की। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष ने कहा की गोविंदपुर में अनेकों सरकारी योजनाएं अधूरी हैं। उप विकास आयुक्त ने सभी समस्याओं को जल्द समाधान का निर्देश विभाग को दिया।
ये मांग उठाई
पथ निर्माण विभाग द्वारा अन्ना चौक से पिपला तक बनने वाली सड़क 6 वर्षो से अधूरी है, नाली निर्माण नहीं होने के कारण घरों में पानी घुस रहा है साथ ही साथ रोड टूटने लगी है।
2.पेयजल विभाग द्वारा बस्तियों में संवेदक द्वारा टेंडर लेने के बाद भी काम चालू नहीं किया गया है, जिससे पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है एवम विभाग से जुड़ी अन्य समस्याएं।
3.समाज कल्याण विभाग के आंगनबाड़ी निर्माण एवम प्रयोजन योजना से जुड़ी समस्याएं
4. आम जनता को भवन निर्माण हेतु नक्शा पास करने की समस्या
5.घोड़ाबांधा एवम विवेक नगर के बन विभाग द्वारा निर्मित पार्क की दुर्दशा के साथ साथ पंचायत भवन निर्माण हेतु बन भूमि का आवंटन
6.स्वास्थ विभाग में गोविंदपुर स्वास्थ केंद्र में दवा की कमी, बारिश में डी डी टी का छिड़काव
7.शिक्षा विभाग में आदर्श विद्या निकेतन , पटेल स्कूल में दो दो कमरा का निर्माण आदि।