फतेह लाइव, रिपोर्टर.
हादसे के कारण हावड़ा-मुंबई मेल बुधवार को बदले मार्ग से चलेगी, जबकि मुंबई से हावड़ा मेल मंगलवार को रद्द कर दी गई। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से यह आदेश जारी हुआ है। इससे 31 जुलाई को शालीमार-मुंबई एक्सप्रेस, संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस, टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, टाटानगर-राउरकेला स्पेशल ट्रेन, टाटानगर-चक्रधरपुर स्पेशल ट्रेन, टाटानगर हटिया स्पेशल ट्रेन, झाड़ग्राम पुरुलिया स्पेशल ट्रेन, झाड़ग्राम धनबाद स्पेशल ट्रेन, टाटा आसनसोल स्पेशल ट्रेन, टाटानगर बरकाकाना स्पेशल ट्रेन, टाटानगर हटिया एक्सप्रेस, कांताबाजी हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।
वहीं, टाटानगर से गुजरने वाली विभिन्न मार्ग की 28 ट्रेनों को भद्रक, पुरुलिया, गोमो, पुरुलिया व अन्य मार्ग से टाटानगर होकर अप-डाउन कराने की तैयारी है। जबकि दुर्ग आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस को अप झारसुगुड़ा और डाउन में टाटानगर तक चलाने का आदेश है। इससे विभिन्न राज्यों के हजारों यात्रियों को आवागमन में दिक्कत होगी। बुधवार रात तक राजखरसावां और बड़ाबम्बो स्टेशन के बीच ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने की उम्मीद है।