जमशेदपुर।
विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम पातीपानी में भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम एवं कोल्हान की टीम के द्वार 100 से अधिक पौधारोपण किया गया. कहा गया कि मुख्य रूप से पेड़ लगाकर उसको देखभाल करना एवं समय-समय पर जल देना देखरेख करना यह जरूरी है. यह सारा कार्यक्रम जिला अध्यक्ष एसएन पाल एवं कोल्हान अध्यक्ष रविराज दुबे के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे. सभी ने विभिन्न जगह पर पेड़ लगाकर यह संकल्प लिया कि प्लास्टिक मुक्त शहर को बनाना है. इसके लिए जनता को जागरूक करना अति आवश्यक है, क्योंकि प्लास्टिक से पर्यावरण सबसे ज्यादा दूषित हो रहा है. पेड़ लगाकर पर्यावरण दूषित होने से रोका जा सकता है.
साथ ही आज गर्मी की मात्रा चरम सीमा पर है जिसमें आप सभी महसूस कर सकते हैं जिस जगह हरियाली रहता है उस जगह का तापमान निम्न रहता है. इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं की पौधा लगने से वातावरण में एवं पर्यावरण में काफी फर्क एवं सुधार होता है. जनता से अनुरोध किया गया कि पर्यावरण की रक्षा के लिए प्लास्टिक को त्याग दें और वृक्ष लगाएं. आज के कार्यक्रम में सरबजीत सिंह, सुभाशीष घोष, वाई दुर्गा राव, वेद प्रकाश, राहुल कुमार, अनिमेष सिन्हा, प्रभात कुमार, संतोष कुमार, प्रकाश कुमार, संतोष पोद्दार, किताबउद्दीन, रूपम रॉय, शादिक सैयद विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद थे.