फतेह लाइव, रिपोर्टर.
नावा जुवा़न जुमिद़ आखड़ा, गोड़ाडीह और सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 11 अगस्त रविवार को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में सुंदरनगर थाना क्षेत्र के गोड़ाडीह प्राथमिक विद्यालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। वीवीडीए के सहयोग से बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर ब्लड सेंटर की टीम रक्त संग्रह करेगी और यह शिविर सुबह 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चलेगा।
यह जानकारी संस्था के राजाराम भुमिज और आदिवासी युवा रक्तदाता राजेश मार्डी ने दी है। बतौर मुख्य अतिथि जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी द्वारा इस शिविर का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में हितकु पंचायत के मुखिया पलटन मुर्मू और गांव के माझी बाबा सादर उपस्थित रहेंगे। रक्तदान के बाद सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति सम्मान पत्र एवं विशेष रूप से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया जाएगा और भविष्य में उन्हें जरूरत पड़ने पर रक्त भी उपलब्ध कराया जाएगा। सभी सक्षम युवा, छात्र, प्रबुद्ध नागरिक एवं महिलाओं से इस शिविर में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की गई है।