फतेह लाइव, रिपोर्टर.











भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर jमहानगर के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने प्रेस वक्तव्य जारी कर जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी एवं मानगो म्युनिसिपल कॉरपोरेशन अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर एवं एंटी लारवा के छिड़काव करने की मांग की है. श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जमशेदपुर शहर में भारी वर्षा हुई है. जिसके कारण नदी नाले उफान पर है और गली मोहल्ले में नालों का पानी जम जाने नालों से निकलने वाले कूड़े – कचडों का अंबार लगा हुआ है.
ऐसा प्रतीत हो रहा है की बरसात के बाद यदि नियमित रूप से साफ– सफाई और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं होता है तो क्षेत्र में मच्छरजनित बीमारियों का प्रकोप फैल सकता है. जिसे देखते हुए अभिलंब क्षेत्र के विभिन्न गली मोहल्ले में ब्लीचिंग पाउडर एवं एंटी लारवा का छिड़काव साथ ही कूड़े– कचड़े का त्वरित निष्पादन जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी एवं मानगो म्युनिसिपल कॉरपोरेशन को तत्काल प्रारंभ कर देना चाहिए.