फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बाबूडीह के पूजारी के घर पर तलवार से हमला कर पड़ोसी ने परिवार के तीन सदस्यों को घायल कर दिया. घटना के बाद सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है घटना अहले सुबह की है.
यह भी पढ़े : JAMSHEDPUR : हथियार के साथ धराये गैंगस्टर अखिलेश सिंह के शार्प शूटर करण सिंह को कोर्ट ने किया बरी
ये हैं घायल
घायलों की बात करें तो जय कृष्ण झा, जय का बेटा रोहित झा और रोहित की मां बेबी झा शामिल हैं. घटना में रोहित झा को सबसे ज्यादा चोटें आई है. उसके सिर पर गंभीर चोट हैं.
इन्हें बनाया गया है आरोपी
तलवार से हमला करने के मामले में मनीष शाह, जोगिंदर शाह और रवि शाह को आरोपी बनाया गया है. बताया जा रहा है कि कचरा फेंकने के विवाद के बाद ही आरोपियों ने पहले तो गाली-गलौज की. उसके बाद मारपीट करने के साथ-साथ घर से तलवार लेकर ताबड़-तोड़ हमला कर दिया.