फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रविवार को गीता थिएटर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया। उसमें बताया गया कि गीता थिएटर के सौजन्य से आयोजित एक्टिंग क्लासेस के प्रथम दिन जमशेदपुर के युवा नाट्यकर्मी प्रेम शर्मा सम्मिलित हुए। प्रेम शर्मा जमशेदपुर के करीम सिटी कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक तथा महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा से थिएटर में मास्टर डिग्री किया है। रंगमंच में 8 साल का अनुभव साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव, सम्मेलन और कार्यशाला में भागीदारी रही है।
गीता थिएटर द्वारा विशेष आमंत्रण पर प्रेम शर्मा ने एक्टिंग क्लासेस में बतौर युवा प्रशिक्षक हिस्सा लिया और क्लासेस में हिस्सा बने प्रतिभागी के बीच अपने रंग जीवन का अनुभव साझा किया। प्रेम शर्मा ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा के दौरान घटित रंगमंच से जुड़े किस्से और अभिनय से जुड़े कई मजेदार बातें बताई जिसे क्लासेस में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी ने प्रेरणा प्राप्त किया।
एक्टिंग क्लासेस के पहले दिन 15 युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज किया।
एक्टिंग क्लासेस के अंत में गीता थिएटर की अध्यक्ष गीता कुमारी ने युवाओं को गीता थिएटर के उद्देश्य और कार्य शैली से अवगत करते हुए बताया कि स्वर्णरेखा नदी घाट किनारे स्थित गांधी घाट पार्क में ही हर शाम 4 बजे से 07 बजे तक क्लासेस होगे कुछ खास मौकों पर ही गीता थिएटर के कार्यालय में बैठक होगी। वहीं गीता थिएटर के सचिव प्रेम दीक्षित ने जमशेदपुर के युवाओं अपील कि की अगर आप अब तक नहीं जुड़ पाए हैं तो आज ही सोशल मीडिया या दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क कर आप जुड़ सकते हैं।