फतेह लाइव, रिपोर्टर.
साकची थाना अंतर्गत स्वर्णरेखा पुल के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़ गई। हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। घटना के बाद कार डिवाइडर पर ही फंस गई, जिस कारण सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह कार को डिवाइडर से बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार कार जमशेदपुर के डालटनगंज की ओर जा रही थी। गांधी घाट के पास कार बीच पर बनी डिवाईडर पर चढ़ गई। फिलहाल कार को डिवाइडर से बाहर निकाला गया है।