खेलने, कूदने और पढ़ने की उम्र में देश के लिए चुमा फांसी का फंदा : विकास सिंह
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
अमर शहीद खुदीराम बोस का शहादत दिवस मानगो गोलचक्कर में अमर शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा स्थल पर धूमधाम से मनाया गया। भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विकास सिंह ने सैकड़ो लोगों के साथ प्रतिमा स्थल पर जाकर अमर शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा को दूध,दही, गंगाजल, शहद और घी से शाही स्नान कराया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीरामफल मिश्रा का निधन, शोक की लहर, दिनेश कुमार ने बताया व्यक्तिगत क्षति
खुदीराम बोस अमर रहे के गगन भेदी नारों के बीच उनकी प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन समर्पित किया गया। श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि भारत में अनेकों वीर पुरुष हुए जिनकी बदौलत भारत को आजादी मिली लेकिन अमर शहीद खुदीराम बोस वैसे वीर शहीद हैं जिन्होंने पढ़ने, लिखने और खेलने के उम्र में हंसते-हंसते फांसी के फंदे को मात्र 17 वर्ष की उम्र में चूम लिया। ऐसे बलिदानी की कथा सुनने से रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
विकास सिंह ने सरकार से मांग किया की अमर शहीद खुदीराम बोस की शहादत दिवस के दिन पूरे राष्ट्र में छुट्टी घोषित किया जाए और आने वाले पीढ़ी को अमर शहीद खुदीराम बोस की गाथा बताया और पढ़ाया जाए जिससे जिससे युवाओं में देश के प्रति समर्पण बढ़ेगा, जिससे देश न केवल सुरक्षित बल्कि आत्मनिर्भर बनेगा। शहादत दिवस के कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, संजय सिंह, अमरिंदर पासवान, छोटेलाल सिंह, राजेश साहू, मनोज सिंह, राम सिंह कुशवाहा, अजय लोहार, राकेश लोध, संदीप शर्मा, प्रवीण सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।