एकमात्र महिला अनीता प्रमाणिक ने दुसरी बार किया रक्तदान
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
नावा जुवा़न जुमिद़ आखड़ा गोड़ाडीह और सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में गोड़ाडीह स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 115 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। गोड़ाडीह नापितडीह टोला की अनीता प्रमाणिक ने अपने जीवन में कुल दुसरी बार रक्तदान कर गांव के लिए प्रेरणास्रोत बने।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : साकची के दो घरों से हुई गैस सिलेंडर की चोरी, थाना ने कहा चोरी नहीं गुमशुदी का दर्ज होगा सनहा!
शिविर में बतौर मुख्य अतिथि जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी और विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह, मुखिया पलटन मुर्मू एवं गांव के माझी बाबा उपस्थित थे। वीवीडीए के सहयोग से जमशेदपुर ब्लड सेंटर की टीम ने रक्त संग्रह किया। 74 बार के आदिवासी युवा रक्तदाता ट्राईबल ब्लड मैन के नाम से मशहूर राजेश मार्डी सभी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए नजर आए। वहीं शिविर में अतिथियों के शुभ हाथों से सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति सम्मान पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
गांव के युवा सम्मान पाकर बहुत खुश हुए। शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से संस्था के राजाराम भुमिज, उदय मार्डी, हरमोहन प्रमाणिक, दुर्गा मार्डी, सुनाराम सरदार, संजय मार्डी, भुजाय मार्डी, सुजीत कुमार, ठाकुर मार्डी, जयराम मार्डी, लखन टुडू, ममता मार्डी, रवि मुर्मू, मार्शल देवगम, आशिष एस मार्डी आदि मौजूद रहे।