फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड सरकार, महिला, बाल विकास एवं समाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण “Implementation of Mission Vastsalya & JJ Act”के लिये राज्य से पांच लोगों को चुना गया है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : गोड़ाडीह में 115 युवाओं ने स्वेच्छा से किया रक्तदान
इसमें शहर के चर्चित अधिवक्ता एवं सी डब्लू सी के सदस्य गुड्डू हैदर को भी चुना गया है। यह प्रशिक्षण 21 अगस्त से 23 अगस्त तक NIPCCD नई दिल्ली के परिसर में होगा। आने जाने ठहरने का व्यवस्था NIPCCD नई दिल्ली द्वारा किया जाएगा।