जमशेदपुर।
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने झारखंड सरकार द्वारा 14 जून तक स्कूलों को बंद रखने के आदेश का स्वागत किया है. उन्होंने कहा की सरकार ने भीषण गर्मी में स्कूलों को 14 जून तक बंद रखने का आदेश देकर बच्चों के स्वस्थ के प्रति चिंता को दर्शाया है, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो 17 जून तक गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है. इसे ध्यान में रखते हुए सतनाम सिंह गंभीर ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर गर्मी छुट्टियों को 17 जून तक बढ़ाने की मांग की है. सतनाम ने कहा कि अभी भी शरीर को जला देने वाली गर्मी पड़ रही है. इतनी गर्मी में स्कूल खुलेंगे तो बच्चों के स्वस्थ पर असर पड़ेगा. मुख्यमंत्री इस मामले को गंभीरता से लेंगे. ऐसी उम्मीद फेडरेशन को है.