फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शहर की जानी मानी अंतराष्ट्रीय कवयित्री एवं लेखिका अंकिता सिन्हा ने सुन्दरनगर स्थित चेशायर होम में जाकर अपना जन्मदिन दिव्यांगों के साथ मनाया। इस अवसर पर अंकिता सिन्हा ने दिव्यांगों के साथ केक कटिंग कर खुशियाँ मनाई। दिव्यांगों को अपने हाथों से केक खिलाई और फल बांटा।
यह भी पढ़े : Saraikela : ईचागढ़ के चोगाटांड़ गांव में हाथी की मौ*त, उमड़ी भीड़
इससे पहले चेशायर होम की सिस्टरों और दिव्यांगों ने अंकिता सिन्हा के जन्मदिन पर प्रार्थना की और खूब आशीर्वाद दिया। अंकिता काफ़ी देर तक दिव्यांगों के साथ रही और सेल्फी ली।
इस अवसर पर अंकिता ने बहुत ही सुन्दर तरीके से माँ और बेटी पर कविता सुनाई और दिव्यांगों ने खूब तालियां बजाकर ख़ुशी का इजहार किया। गौरतलब है की कवयित्री अंकिता सिन्हा हर साल अपना जन्मदिन सुंदरनगर के चेसायर होम में दिव्यांगों के बीच केक कटिंग कर खुशियाँ बाँटती है। सबसे पहले सिस्टर ने अंकिता को बुके देकर स्वागत और अभिनन्दन किया।
यह भी पढ़े : Saraikela : ईचागढ़ के चोगाटांड़ गांव में हाथी की मौ*त, उमड़ी भीड़