फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भाजपा नेता दिनेश कुमार ने आरोप लगाया है कि उनपर युवा आक्रोश रैली के दौरान राँची प्रशासन द्वारा पर कलर केमिकल बम और मिर्ची स्प्रे से हमला किया गया है, जिसमें उनके जूते और कपड़े खराब हो गए हैं तथा आँखों में तेज़ जलन है। उन्होंने कहा कि बम उनके पैर के पास फटा था, जिससे उनके जूते नष्ट हो गए और कपड़ों पर केमिकल के धब्बे लग गए हैं।
दिनेश कुमार ने बताया कि हमले में उनके पैर में जलन हुई है और अगर केमिकल शरीर के अन्य हिस्सों में लगता तो गंभीर परिणाम हो सकते थे। उन्होंने इस हमले की निंदा की और आरोप लगाया कि यह हमला संविधान और लोकतांत्रिक अधिकारों पर कारित हमला है तथा युवाओं की आवाज को दबाने के लिए किया गया है।