फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना अंतर्गत कदमडीह निवासी अमित महतो के घर रविवार को पानी मांगने के बहाने पर्स और मोबाइल की चोरी कर ली गई थी। इस मामले में पुलिस ने सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के मिल्लतनगर निवासी मोहम्मद महफूज और अंसारनगर निवासी फैयाज आलम को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया पर्स और मोबाइल बरामद कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। दोनों पानी मांगने के बहाने अमित के घर घुसे थे। इसी बीच मौके पाकर पर्स और मोबाइल चुराकर भाग गए थे। फिलहाल आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।