फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कपाली थाना क्षेत्र के डेमडूबी के रहने वाले एनडीपीएस एक्ट के वांछित आरोपी निशा खान उर्फ निशा खातून आदित्यपुर आई हुई है। पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत के निर्देशानुसार तुरंत एक टीम का गठन किया गया तथा आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान निशा खान को 113 पुड़िया ब्राउन शुगर (7.56 ग्राम) के साथ गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : सुंदरनगर में पानी मांगने के बहाने चोरों ने किया हाथ साफ, दो गिरफ्तार
पुलिस ने निशा खान के साथ रुखसार खान नामक महिला को 102 पुड़िया ब्राउन शुगर (6.84 ग्राम) के साथ गिरफ्तार किया गया। रुखसार खान आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती की रहने वाली है। दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक मुकेश नायक ने बताया कि निशा खान उर्फ निशा खातून पर आदित्यपुर थाना में पहले से दो प्राथमिक की दर्ज हैं, दोनों मामले एनडीपीएस एक्ट के हैं।