सांसद विद्युत वरण महतो के प्रति जताया आभार
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बहरागोड़ा प्रखंड स्थित मानुषमुड़िया पंचायत के धानघोरी (तांती टोला) गांव में बीते दिनों ठनका गिरने से 63 केवीए ट्रांसफार्मर जल गया था। ग्रामीणों ने अपने स्तर बदलवाने का प्रायस किया। परंतु नाकाम रहे। ग्रामीणों ने भाजपा बड़शोल मंडल महामंत्री कमल कांत सिंह के माध्यम से जमशेदपुर के सांसद बिद्युत वरण महतो को अवगत कराया गया।
सांसद महतो ने त्वरित संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारी से बात कर 48 घंटे में नया 63 केवीए ट्रांसफार्मर ग्रामीणों को उपलब्ध कराया गया। इससे ग्रामीणों में खुशी है। रविवार छुट्टी के दिन ट्रांसफार्मर पहुंचने पर ग्रामीणों ने सांसद महतो के प्रतिआभार प्रकट किया। मौके पर राजाराम पातर, लालटू पातर, सदानंद पातर, श्रीमंत गोप, बालेश्वर गोप, दुर्गा पातर, गोपी पान, पंकज पातर, रामु पातर, निर्मल गोप, उत्तम गोप, उत्तम पातर, हरी गोप, तनु गोप, रबी गोप, सुरु गोप, जोड़ेन पातर, सोनातन राणा, कोची पातर आदि मौजूद थे।