फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भाजपा नेता सह कोशिश एक मुस्कान लाने की संस्था के संरक्षक सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह द्वारा जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में वृहद स्तर पर साफ-सफाई का कार्य अनवरत जारी है। जनसेवा के क्रम में शिव शंकर सिंह ने रिफ्यूजी कॉलोनी और उरांव बस्ती, पुराना सीतारामडेरा को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर फैले कूड़े के ढेर को जेसीबी से हटवाया और ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव की तथा लोगों से इस जगह को स्वच्छ रखने की अपील भी की।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : अर्पण ने दो परिवारों को एक माह का राशन उपलब्ध कराया
यहां नियमित सफाई न होने से लोग भारी गंदगी और बदबू से परेशान थे। मार्ग में फैले कूड़े के ढेर की वजह से आवागमन बाधित हो गया था। इसे देखते हुए लोगों ने भाजपा नेता शिव शंकर सिंह से गंदगी हटवाने की अपील की थी। लोगों के आग्रह पर बीते दिन ही शिव शंकर सिंह ने उक्त स्थल का निरीक्षण किया था और आज जेसीबी मशीन से गंदगी हटाया गया जिससे स्थानीय नागरिक हर्षित हो उठे। मौके पर बादल मिंज, सुनीता और कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।