स्थानीय लोगों ने उठाई आवाज, मंदिर की अध्यक्ष ने जेएनएससी की लापरवाही पर उठाए सवाल
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोविंदपुर क्षेत्र में हनुमान वाटिका सफेद पहाड़ी मंदिर में साफ सफाई नहीं होने के कारण कमेटी के सदस्यों में रोष है. वहीं बुधवार को मंदिर की अध्यक्ष ने सुनीता सिंह ने जेएनएससी की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने बताया की मंदिर के प्रांगण में साफ सफाई नहीं होती है, जबकि यह मंदिर जेएनएससी की देखरेख में आता है. टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के ठीक बगल में है. उन्होंने दुर्गा पूजा के पहले पूरे मंदिर के प्रांगण की साफ सफाई की जोरदार मांग उठाई है.
मंदिर जंगल के रूप में दिखने लगा
वहीं युवा समाजसेवी करनदीप सिंह बुधवार को मंदिर पहुंचे और उन्होंने देखा की शिकायत के बाद भी स्थिति जस की तस है. उन्होंने जल्द से जल्द टाटा पावर कंपनी लिमिटेड और जेएनएससी के अधिकारियों से मंदिर प्रांगण में साफ सफाई की मांग की. उन्होंने बताया की हाल में हुई बारिश के कारण मंदिर परिसर में झाड़ियां का अंबार लग गया है, जिससे मंदिर एक जंगल के रूप में दिखने लगा है.
मौके पर मंदिर की अध्यक्ष सुनीता सिंह, करनदीप सिंह, बृजेश सिंह, प्रमोद शर्मा, पुजारी रंजन मिश्रा, सावन, जित्तू, अनिल सिंह, बरिया, लाल बाबा व राहुल उपस्थित थे.