फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में न्यू बाराद्वारी स्थित चंद्राकुंज अपार्टमेंट के पास 9 सितंबर की रात ड्राई-फ्रूट व्यापारी मनोज अग्रवाल के साथ हुई डकैती के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में भोइला उर्फ अभिषेक कुमार (भुइयांडीह धोबी घाट), नीरज कुमार उर्फ टकलू, अखिलेश कुमार बोसा (कान्हू भट्टा), राहुल कुमार (पटेल नगर) और बाबू उर्फ प्रसाद पात्रो (ग्वाला बस्ती) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूटे गए 2.22 लाख रुपये नकद, तीन मोटरसाइकिल, सात मोबाइल फोन और दो देसी कट्टे बरामद किए।
यह भी पढ़े : Jharkhand Big News : JSSC CGL परीक्षा के दौरान 5-5 घंटे झारखंड में ठप रहेगी इंटरनेट सेवा, सरकारी आदेश जारी
ग्रामीण एसपी सह प्रभारी सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि मनोज अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। तभी बाइक पर आए तीन अपराधियों ने उन्हें रोककर बंदूक के बल पर रुपये लूट लिए और फरार हो गए।
पुलिस ने मनोज के बयान के आधार पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और जांच शुरू की। पूछताछ के दौरान, मनोज के दुकान के कर्मचारी राहुल ने घटना में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली और अपने अन्य साथियों के नाम बताये। एसपी ने बताया कि नीरज ने पूरी योजना बनाई, जबकि अखिलेश हथियार लेकर आया था, जो पूर्व में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। राहुल ने तीन माह पहले ही मनोज की दुकान पर काम करना शुरू किया था। उसे यह जानकारी थी कि मनोज हर दिन लाखों रुपये का कारोबार करता है, जिसके चलते उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर डकैती की योजना बनाई। घटना को अंजाम देने में बाबू, नीरज और अखिलेश शामिल थे, जबकि राहुल उन्हें जानकारी प्रदान कर रहा था।
लूट के बाद, आरोपियों ने रुपये को आपस में बांट लिया। अखिलेश ने स्कूटी खरीदी और राहुल ने नया मोबाइल लिया। सभी आरोपी बाद में कोलकाता चले गए, जहां उन्होंने लूट के पैसों से ऐश-मौज की। हाल ही में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।