आदिवासी महिला एवं नाबालिक पुत्री के साथ मारपीट के मामले में विधायक सरयू राय द्वारा बचाव किए जाने का मामला
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर में 7 सितंबर को कदमा के भटिया बस्ती में आदिवासी महिला सबा सरदार एवं उसकी नाबालिक पुत्री पायल सरदार के साथ मुन्ना सिंह द्वारा डंडे से पिटाई के मामले में मुन्ना सिंह को गिरफ्तार कर दो बार पीआर बांड में छोड़ देने के मामले पर मुन्ना सिंह को अब तक जेल नहीं भेजे जाने के मामले में तथा विधायक सरयू राय द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुन्ना सिंह का बचाव करने एवं मुन्ना सिंह को पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने की बात कही गई है।
यह भी पढ़े : Potka : आदिवासी संगठनों ने हाता चौक में सरयू राय का पुतला दहन कर जताया विरोध
इसको लेकर आदिवासी संगठनों में उबाल देखने को मिल रहा है। इसी के मद्देनज़र शुक्रवार शाम को हाता चौक में नंदलाल सरदार के नेतृत्व में विधायक सरयू राय का पुतला दहन किया गया एवं जोरदार नारेबाजी की गई। इस दौरान आदिवासी भूमिज- समाज के अध्यक्ष स्वप्न सरदार, आदिवासी भूमिज चूहाड़ विद्रोह के प्रदेश अध्यक्ष महीन सरदार, नंदलाल सरदार, श्रीकांत सरदार, बृहस्पति सरदार, सुंदर सिंह, नोरेन सिंह, सावन मुखी, प्रताप यादव राजकुमार, गुरुचरण सोरेन आदि उपस्थित रहे।