फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बाबा जीवन सिंह ट्रस्ट श्री अमृतसर द्वारा तख्त श्री हरि मंदिर जी पटना साहिब कमेटी एवं केंद्रीय गुरुद्वारा कमेटी के सहयोग से गत 4 सितंबर को पटना साहिब में शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह के जन्मदिन पर पटना साहिब गाय घाट गुरुद्वारा से तख्त श्री हरि मंदिर जी पटना साहिब तक निकाले गए विशाल नगर कीर्तन (चेतना मार्च) में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा दिए गए सहयोग के लिए बुधवार को रंगरेटा महासभा के अध्यक्ष मनजीत सिंह गिल अपनी टीम के साथ सीजीपीसी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने सेंट्रल कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, सुरेंद्र सिंह शिंदे, सुखदेव सिंह बिट्टू, सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, महासचिव सुखवंत सिंह सुखू को शॉल भेंटकर सम्मानित किया. मंजीत ने सभी आभार प्रकट किया.
इस मौके पर प्रधान भगवान सिंह ने अपने संबोधन में रंगरेटा महासभा के सभी पदाधिकारीयो के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि भविष्य में समाज हित में जो भी कार्य रंगरेटा महासभा करेगी. उसमें सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हमेशा सहयोग देती रहेगी.
महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला ने कहा की सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी ने 5 सितंबर को तखत साहब में आयोजित धार्मिक समागम में पटना साहिब में बाबा जीवन सिंह की स्मृति में यादगार स्थान बनाने की उठाई गई मांग को पूरा करने के लिए हमेशा संघर्षरत रहेगी. साथ ही बिल्ला ने समाज में अच्छे कामों के लिए सभी को मिलजुलकर काम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि पीछे जो भी हुआ उसको नजर अंदाज करना चाहिए.
रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह गिल ने कहा कि सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा दिए गए सहयोग के लिए रंगरेटा समाज के सभी लोग हमेशा याद रखेंगे और भविष्य में हमेशा सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने पूर्व में सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी द्वारा पटना साहिब में बाबा जीवन सिंह जी की यादगार स्थान बनाने की उठाई गई मांग के लिए प्रधान भगवान सिंह एवं अन्य के प्रति आभार प्रकट किया.
इस मौके पर रंगरेटा महासभा के प्रधान मनजीत सिंह गिल के साथ रंगरेटा सभा के पदाधिकारी साहिब सिंह, कुलवंत सिंह, जगतार सिंह चीमा, बरियाम सिंह, चरणजीत सिंह एवं कई अन्य लोग शामिल थे.