फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा में आगामी 29 सितंबर रविवार को विशेष रूप से “आसा दी वार” का शब्द कीर्तन आयोजित किया गया है. संगत को गुरु घर से जोड़ने के उद्देश्य से रशपाल सिंह, संदीप सिंह, और मनदीप सिंह शैनकी के नेतृत्व में इस विशेष कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियां की जा रही है.
इस बाबत जानकारी देते हुए रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी मंदीप सिंह शंकी ने कहा कि 29 सितंबर रविवार की अमृत वेला 4.30 से 6.30 बजे तक संपूर्ण आसा दी वार का शब्द कीर्तन इंदरपाल सिंह और जगजीत सिंह करेंगे.
उन्होंने समूह साध संगत को परिवार समेत गुरु घर में हाजरियां भरने की अपील की है. उन्होंने कहा कि गुरु के उपदेश अनुसार हर सिख को जीवन व्यतीत करना चाहिए. संगत इस मौके का लाभ उठायें और गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें.
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी रिफ्यूजी कॉलोनी एवं स्त्री सत्संग सभा रिफ्यूजी कॉलोनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.