फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर से सटे सरायकेला जिला में चांडिल के कपाली ओपी क्षेत्र के आशियाना ब्रह्मानंद के रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों ने जहरीला पदार्थ खा ली। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार आशियाना ब्रह्मानंद के फ्लैट नंबर 269 निवासी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, उसकी पत्नी सुनीता श्रीवास्तव एवं मां कृष्णकांति श्रीवास्तव ने बुधवार को एक साथ कीटनाशक खा लिया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी को पास ही के ब्रह्मानंद अस्पताल में भर्ती कराया जहां सुनीता और कृष्णकांति की मौत हो गई जबकि ज्ञान प्रकाश की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
घटना से पूर्व बनाया था वीडियो, बेटे ने ले रखा था लोन
घटना से पूर्व ज्ञान प्रकाश ने एक वीडियो भी जारी किया। वीडियो में ज्ञान प्रकाश ने बताया कि बेटे अंशु श्रीवास्तव ने अपने कई लोगों ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लगभग 60 से 70 लाख रुपये ले रखे थे, पर बेटे ने सारे पैसे शेयर मार्केट में डूबा दिए। इसके बाद कर्ज़ादारों ने जब पैसे वापस करने के लिए दबाव डालना शुरू किया तो अंशु शहर से फरार हो गया लेकिन उसके माता, पिता और दादी आशियाना में ही रह रहे थे। इस बीच कर्जदार पैसों के लिए लगातार मांग करने लगे। कर्जदारों के पैसे वापस करने के लगातार दबाव से परेशान होकर तीनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। वीडियो में ज्ञान प्रकाश अपनी मौत के ज़िम्मेदार वे लोग खुद को बता रहा हैं। यह परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है।