जमशेदपुर।
सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर और ऑल इंडिया संताल बैंक इम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सारजमदा जानेगोड़ा स्थित ड्रीमलैंड स्कूल में रविवार को दूसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह रक्तदान शिविर संताल विद्रोह के नायक वीर शहीद सिदो कान्हू के 168वीं हूल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था. इस तपती धूप और लगभग 43 डिग्री सेल्सियस की उमस भरी गर्मी में भी कुल 70 युवाओं ने पारंपरिक परिधान में आकर स्वेच्छा से रक्तदान किया. सारजमदा पुराना बस्ती की एकमात्र महिला संजु करुवा ने पहली बार रक्तदान कर साहसिक परिचय दिया है.
इस रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, युवा नेता रामचंद्र पासवान, संताल बैंक इम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव रामहरि बास्के ने सिदो कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण कर इस रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन किया और सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति सम्मान पत्र के साथ टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया. जमशेदपुर ब्लड बैंक की अनुभवी चिकित्सक डॉ एन झा के नेतृत्व में और वीवीडीए झारखंड के सहयोग से रक्त संग्रह किया. रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से 71 बार के आदिवासी युवा रक्तदाता राजेश मार्डी, सुखलाल सोरेन, लखन टुडू, मालती बास्के, परितोष करुवा, ममता मार्डी, बसंती हांसदा, कार्तिक करूवा, महतांग टुडू, सुशील बिरूली, जुझारू कालुंडिया, बबलू पुर्ती, अमित देवगम आदि उपस्थित थे.