अभियान में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धियों पर जनता को किया जागरूक
जमशेदपुर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पुर्वी विधानसभा के बर्मामाइंस, टेल्को एवं बारीडीह मंडल में महा जनसंपर्क अभियान चलाया गया. रविवार को बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष दीपक झा, टेल्को मंडल अध्यक्ष हेमंत सिंह, बारीडीह मंडल अध्यक्ष संतोष ठाकुर एवं सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में चलाए गए विशेष जन संपर्क अभियान में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव समेत बूथों के अध्यक्षगण एवं बड़ी संख्या में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए.
इस दौरान बर्मामाइंस मंडल अंतर्गत जेम्को में क्वार्टर क्षेत्र, मिश्रा बागान, टेल्को मंडल अंतर्गत कृष्णा नगर, जोजोबेड़ा, बारीडीह मंडल अंतर्गत बारीडीह बस्ती, प्रगति नगर, शक्ति नगर, शांति नगर, भोजपुर कॉलोनी, फ्रेंड्स कॉलोनी एवं सीतारामडेरा मंडल अंतर्गत ईस्ट बंगाल कॉलोनी व अन्य क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर केंद्र की मोदी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं के संग स्थानीय निवासियों एवं दुकानदारों से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना. वहीं, उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल की जनहितैषी योजनाओं से से संबंधित पत्रकों का वितरण कर केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी साझा कर आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी एवं भाजपा सरकार को समर्थन देने की अपील की. इस दौरान टोल फ्री नंबर के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार को समर्थन देने का आग्रह किया गया. अभियान के दौरान क्षेत्र के लोगों में गजब का उत्साह देखा गया. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने वर्तमान राज्य सरकार की वादाखिलाफी, ध्वस्त कानून व्यवस्था एवं व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी आमजनों को जागरूक किया.
अभियान में मुख्य रूप से शामिल भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को पिछले नौ वर्षों में नई आर्थिक, सामाजिक और धार्मिक-सांस्कृतिक पहचान मिली है. पिछले 9 वर्षों में आंतरिक सुरक्षा से लेकर विदेशी मोर्चे तक भारत की स्थिति मजबूत हई है. मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से गरीबों के जीवनयापन में बड़ा बदलाव आया है. जन-धन योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्जवला योजना, मुद्रा योजना आदि से समाज के प्रत्येक वर्ग का सशक्तिकरण हुआ है. काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर, अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण, महाकाल लोक, केदारनाथ-बद्रीनाथ मंदिर में हो रहे कार्यों से देश की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को नई पहचान मिली है. उन्होंने कहा कि जनता का अपार समर्थन और अटूट विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. बीते नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने सभी योजना की समय सीमा तय की और हर योजना का शत प्रतिशत लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके, यह सुनिश्चित किया.
अभियान में ये थे शामिल
अभियान के दौरान जिला महामंत्री राकेश सिंह, जिला मंत्री पप्पू सिंह, रामबाबू साह, अचिंतम गुप्ता, दिलीप राय, कृष्णा यादव, मनोज सिंह, रामावतार गुप्ता, विकास शर्मा, पुष्पेंद्र मिश्रा, पप्पू सिंह, पप्पू मिश्रा, सुधा यादव, अनुराग मिश्रा, आशीष तिवारी, विपिन सिंह, सुशील कुमार, मनोज सिंह, सूरज सिंह, जोगिंदर सिंह सोनू, राकेश चौधरी, आशीष तिवारी, रविजेंट सिंह, कुमार अभिषेक, पंकज प्रिय, प्रवीण सिंह, निर्मल सिंह, पंकज मिश्रा, विजय साहू, राजेश राय, अरुण कुमार, पिंटू सिंह, कामेश्वर सिंह, विनय भूषण शर्मा, शशिकांत सिंह, विनय वर्मा, कुमार विश्वजीत, मीरा झा, कुमार आशुतोष, विष्णु गुप्ता, अनिकेत रॉय, पिंटू साह, साकेत कुमार, आलोक प्रताप, राज विश्वकर्मा, गणेश पाल, संजय शर्मा, मुकेश दास, सतीश कुमार, संतु बनर्जी, रमेश नाग, मिथुन चक्रवर्ती, अशोक पासवान, राजेन्द्र, रमेश विश्वकर्मा, महावीर सिंह, उमेश साव, गौरव साहू समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.