फतेह लाइव, रिपोर्टर.
विधानसभा चुनाव के बीच पूर्वी सिंहभूम जिले में कैश पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। जमशेदपुर ग्रामीण पुलिस ने गुड़ाबांदा थाना अन्तर्गत मुचरीसोल चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक से चार लाख रुपये नकद बरामद किए गए है। मौके पर मौजूद जांच टीम ने नकद जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि गुड़ाबांदा पुलिस झारखंड-ओडिशा बार्डर पर मुचरीसोल के पास बने चेकनाका पर
रविवार को चेंकिग कर रही थी। इसी बीच ओडिशा की ओर से आ रही एक ट्रक को जांच के लिए रोका गया। जब ट्रक तलाशी ली गई तो ट्रक के केबिन में रखे एक झोले से चार लाख रुपये नकद बरामद किए गए। पूछताछ करने पर ट्रक चालक ने बताया कि वे लोग धान खरीदने बहरागोड़ा से डुमरिया जा रहे थे। चेकिंग के दौरान दंडाधिकारी प्रधान मित्तल, एसआई राम प्रवेश झा और एएसआई रामनेथ राम मौजूद थे।
एसएसपी और ग्रामीण एसपी ने कोवाली चेकपोस्ट का किया निरीक्षण
इधर, रविवार देर शाम एसएसपी किशोर कौशल ने बारिश के बीच कोवाली के तीरिंग और पोटका के हाता चेकनाका का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग मौजूद रहे।
एसएसपी किशोल कौशल ने बताया कि विधानसभा चुनाव के बीच अंतरराज्य और अंतरजिला चेकनाका बनाया गया है। थानेदारों और ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को शराब तस्करी रोकने, अवैध नकदी बरामद करने, मदक पदार्थों की खेप पकड़ने और अवैध हथियारों को जब्त करने का भी निर्देश दिया गया है।