सूर्य मंदिर के छठ घाट पर ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास अर्पित करेंगे भगवान भास्कर को अर्घ्य, छठ महोत्सव में होंगे शामिल
गुरुवार दोपहर 2 बजे खुलेंगे छठ घाट के प्रवेश द्वार, पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर श्रद्धालु हो सकेंगे शामिल
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
छठ महापर्व को लेकर लौहनगरी जमशेदपुर वासियों में गजब का उत्साह नजर आ रहा है। लोग अपने-अपने तरीके से छठ महापर्व में सहयोग कर पुण्य के भागी बन रहे हैं। सेवा के इसी क्रम में लोकआस्था एवं सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सूर्य मंदिर समिति के द्वारा विभिन्न क्षेत्र के जरुरतमंद छठ व्रतधारियों के बीच निःशुल्क छठ पूजन सामग्री का वितरण किया गया। बुधवार को सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह समेत कई वरीय सदस्यगण एवं पदाधिकारी मुख्यरूप से शामिल हुए एवं ग्यारह सौ व्रतधारियों व उनके परिजनों के बीच फल सामग्री व पूजन सामग्री भेंट की गई। सूर्य मंदिर समिति द्वारा व्रतधारियों के बीच पूजन सामग्री का कूपन पूर्व में ही आवंटित किया गया था। कूपन के अतिरिक्त मंदिर में आये सैकड़ों व्रतधारियों को पूजन सामग्री प्रदान की गई।
*गुरुवार दोपहर 2 बजे व्रतधारियों के लिए खुलेंगे सूर्य मंदिर के सभी प्रवेश द्वार, संध्याकाल में मंदिर परिसर के शंख मैदान में होगा सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन, राज्यपाल रघुवर दास होंगे मुख्यातिथि।*
लोक आस्था एवं सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा पर होने वाले छठ महोत्सव के आयोजन को लेकर सूर्य मंदिर समिति ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है।
बुधवार को आयोजन की तैयारी को लेकर सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह समेत समिति के वरीय सदस्य एवं पदाधिकारी ने आयोजन की सफलता एवं भव्यता को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूर्य मंदिर समिति ने छठ महोत्सव में व्रतधारियों की सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए व्यापक तैयारी की है। जिसमें मंदिर परिसर के दोनों छठ घाटों में स्वच्छ-निर्मल जल, पूरे सूर्य मंदिर परिसर में सुंदर पुष्प सज्जा के साथ मंदिर व आसपास के क्षेत्र में रंगबिरंगी लाइटों से आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। दोपहर 2 बजे छठ घाट के सभी प्रवेश द्वार को खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे। इसके साथ ही, सांस्कृतिक संध्या के तहत गुरुवार संध्या 6 बजे से सुप्रसिद्ध लोक गायिका अन्नू दुबे एवं श्यामा शैलजा झा समेत अन्य कलाकार सूर्य मंदिर के शंख मैदान में भक्ति संगीत की धारा श्रद्धालुओं के बीच बहाएंगे। बताया कि महोत्सव में शामिल होने हेतु महामहिम रघुवर दास को सपरिवार आमंत्रित किया गया है। भूपेंद्र सिंह ने संगीत प्रेमी शहरवासियों से संध्या 6 बजे से सूर्य मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक संध्या में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने और छठ गीतों के साथ लोकगीत व भजन संगीत के आनंद लेने की अपील की है।
इस दौरान चंद्रशेखर मिश्रा, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, शैलेश गुप्ता, बंटी अग्रवाल, कंचन दत्ता, प्रेम झा, शशिकांत सिंह, बोलटू सरकार, कुमार अभिषेक, रॉकी सिंह, राम मिश्रा, ओम पोद्दार, निकेत सिंह समेत अन्य मौजूद थे।