फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला स्थित संत नन्दलाल स्मृति विद्या मंदिर में प्रार्थना सभा के दौरान सूर्योपासना का महापर्व छठ मनाया गया। कक्षा आठवीं के अयांतिक मंडल और मानवी प्रधान ने छठ पर सुविचार प्रस्तुत किये, कक्षा आठवीं की सौम्या सुमन ने अपने भाषण में छठ के महत्व तथा प्रसिद्ध मान्यताओं के बारे में बताया। छठ की महिमा दर्शाते लोकनृत्य व लोकगीत ने समां बाँधा।
विद्यालय सह सचिव एस के देवड़ा ने छात्रों को बचपन तथा बाल्यावस्था के महत्व को बताया। कक्षा छठवीं ‘स’की छात्रा सृष्टि कुमारी को ” बाल्यावस्था” विषय पर अपने अनुभवों के द्वारा एक सुंदर लेख लिखने के लिए माता -पिता की उपस्थिति में विद्यालय सह सचिव एस के देवड़ा जी द्वारा ग्यारह सौ रुपये पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए।
इस दौरान विद्यालय प्रबंधक डॉ प्रसेनजीत कर्मकार, प्रधानाचार्या नीलकमल सिन्हा तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकगण व छात्र मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहा मजूमदार, नीलिमा सरकार, मीना सिंह, स्वाति साव, सोमनाथ दे व एस एन मुखर्जी ने विशेष भूमिका निभाई। धन्यवाद ज्ञापन सह शैक्षिक प्रभारी सास्वती राय पटनायक द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा नौवीं की छात्रा अनुष्का अग्रवाल तथा कक्षा आठवीं की छात्रा श्रुति अग्रवाल द्वारा किया गया। राष्ट्रगान के द्वारा प्रार्थना सभा संपन्न हुई।