फतेह लाइव, रिपोर्टर.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जमशेदपुर में आयोजित रोड शो कार्यक्रम के दौरान शनिवार के विभिन्न प्रदेश के लोगों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले एवं जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मनजीत सिंह गिल के नेतृत्व में साकची बड़ा गोलचक्कर के नजदीक सिख समुदाय के बैनर तले लोगों ने अपने रीति रिवाज सांस्कृतिक कार्यक्रम गिद्दा भंगड़ा का प्रोग्राम आयोजित कर जोरदार स्वागत किया.
अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंजीत गिल ने जैसे ही अमित शाह का काफिला आया, बोले सोनिहाल के उद्घोष से स्वागत किया, जिससे इलाका गूंज उठा.
इस मौके पर विशेष रूप से प्रदेश गुरुद्वारा के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, बिरसानगर स्त्री सत्संग सभा टुइलाडुंगरी, नामदाबस्ती के अलावा सुखदेव सिंह, हरदेव सिंह, जगतार सिंह, मनोहर सिंह, जोगी सिंह, रोकी सिंह एवं कई अन्य गण्य मान्य लोग उपस्थित थे।