फतेह लाइव, रिपोर्टर.
राँची मंडल में आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चालू है. 9 नवंबर को आरपीएफ पोस्ट हटिया और फ्लाइंग टीम रांची द्वारा ऑपरेशन सतर्क के तहत ट्रेन संख्या 18105 में जनरल कोच में एक प्लास्टिक बैग पाया गया. उसके मालिक का पता लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई नहीं मिला।
शक होने पर बैग को बैगेज स्कैनर से स्कैन किया गया, जिससे उसमें शराब की बोतलें होने का खुलासा हुआ. बैग खोलने पर 23 शराब की बोतलों को निकाला गया जिसका अनुमानित कीमत रु. 11,700/- है। बाद मे रांची आरपीएफ के उप निरीक्षक रीता कुमारी ने सभी कानूनी औपचारिकताओं के साथ शराब को जब्त किया, जिसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को सौंपा जाएगा.