फतेह लाइव, रिपोर्टर.-
जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत नरगा के पास एनएच 33 पर बुधवार को एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में बाइक चालक गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बिको गांव के रहने वाले 23 वर्षीय राहुल कर्मकार के रुप में की गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम के छह विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 64.87% मतदान
मृतक की पहचान कर पुलिस ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने बताया कि राहुल मजदूरी कर जीवन यापन करता था. घर में वह एकलौता कमाने वाला था. वह मजदूरी कर घर लौट रहा था तभी वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस वाहन की तलाश में जुट गई है.