पटमदा:
जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने शुक्रवार को पीएम एबीएचआईएम (स्वास्थ्य विभाग) से स्वीकृत पटमदा प्रखंड अंतर्गत गोबरघुसी पंचायत के अपो व बनकुंचिया पंचायत के बनकुंचिया एवं बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत माधवपुर पंचायत के राजाहाटा गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण हेतु नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। मौके पर मौजूद ठेकेदारों को विधायक ने गुणवत्तापूर्ण भवन निर्माण करने का निर्देश दिया। तीनों उप स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण एक करोड़ 65 लाख रुपये से किया जाना है। विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने बताया कि पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ बनाने के लिए विधायक के पहल पर नया उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण स्वास्थ्य विभाग से किया जा रहा है। भवन का निर्माण होते ही पंचायत के लोग सर्दी, खासी, जुकाम, बुखार, पेटदर्द व दस्त जैसे बीमारियों का इलाज करवा सकेंगे। मौके पर विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, छुटुलाल हांसदा, सुभाष कर्मकार, अश्विनी महतो, हिमांशु महतो, श्यामा पद महतो, काजल सिंह,विनय मंडल, दयाल महतो व मंटु महतो आदि उपस्थित थे।