फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रांची मंडल में आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त, पवन कुमार द्वारा ऑपरेशन सतर्क के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उसी क्रम में गुरुवार को ट्रेन संख्या 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस की ड्यूटी पर मौजूद एस्कॉर्टिंग पार्टी के इंचार्ज एएसआई आरएन यादव, आरपीएफ पोस्ट रांची साथ में स्टाफ सुबोध कुमार साहू, उपेंद्र साव, सनी कुमार ने ट्रेन के मुरी रेलवे स्टेशन से गुजरने के बाद, S-1 कोच में एक संदिग्ध नीले रंग का ट्रॉली बैग देखा. बैग के दावेदार का पता लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई दावेदार नहीं मिला. उसके बाद उक्त ट्रॉली बैग की जांच की गई और उसमें कुल 17 बोतल शराब मिली. पकड़े गए शराब के बोतल की अनुमानित मूल्य 12,500 रुपये आंकी गई है, जिसे ज़ब्त कर लिया. जब्त की गई शराब की बोतलों को आगे की कार्रवाई के लिए आरपीएफ पोस्ट बोकारो को सौंप दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : सेल के बंद पड़े क्वार्टर से हो रही लोहे और स्क्रैप की चोरी