फतेह लाइव, रिपोर्टर
पिछले डेढ़ महीने में शेयर बाजार में करेक्शन देखने को मिली थी. इस करेक्शन के कारण निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. बाजार में जारी बियर ग्रिप के कारण दोनों सूचकांक लगातार निचले स्तर को छू रहे थे. ऐसे में निवेशक बुल रन की आस लगाए बैठे थे. अगर आज के कारोबारी सत्र की बात करें तो बाजार में जारी गिरावट पर ब्रेक लगा. शुक्रवार के कारोबारी सत्र में दोनों सूचकांक शानदार तेजी के साथ बंद हुए. आज सेंसेक्स 1,961.32 अंक या 2.54 फीसदी की तेजी के साथ 79,117.11 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी 557.40 अंक या 2.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,907.30 अंक पर बंद हुआ.
इसे भी पढ़ें : New Delhi : बार्डर गावास्कर ट्रॉफी : पहले टेस्ट के पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे
बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी आई. अगर सेक्टर की बात करें तो सभी सेक्टर में तेजी देखने को मिली. पीएसयू बैंक, आईटी, एफएमसीजी, ऊर्जा, रियल्टी में 2-3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. आज निफ्टी में भारतीय स्टेट बैंक, टीसीएस, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन के शेयर तेजी के साथ बंद हुए, जबकि केवल बजाज ऑटो का स्टॉक टॉप लूजर रहा.