फतेह लाइव, रिपोर्टर
सांसद बिद्युत बरण महतो ने लोकसभा में किसानों के लिए सिंचाई का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि 2021 में झारखंड राज्य के जल संसाधन विभाग ने इन क्षेत्रों के किसानों को सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए पटमदा पम्प नहर योजना को मंजूरी दी थी. इसके बावजूद अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. इस योजना के लिए कंसल्टेंट द्वारा पिछले एक वर्ष में सर्वेक्षण रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जा चुकी है, लेकिन जल संसाधन विभाग ने अब तक इसे स्वीकृति नहीं दी है. इस विलंब के कारण लगभग 12,500 हेक्टेयर भूमि में किसानों को सिंचाई सुविधा से वंचित रहना पड़ा है, जो उनकी कृषि उत्पादन को प्रभावित कर रहा है. यह एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण मुद्दा है, क्योंकि सिंचाई की सुविधा से न केवल किसानों की खेती में सुधार होगा, बल्कि क्षेत्रीय कृषि उत्पादकता में भी वृद्धि होगी. श्री महतो ने संसद के माध्यम से जल संसाधन विभाग के मंत्री से आग्रह किया कि विभाग के अधिकारियों द्वारा इस कार्य में की गई देरी पर उचित कार्रवाई करते हुए इस योजना की मंजूरी दिलाएं ताकि किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके.
इसे भी पढ़ें : Potka : जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ संस्था युवा का सोलह दिवसीय अभियान शुरू