फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड के खूंटी जिले में युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। 24 नवंबर को भगवान पांज टोंगरी में मिले 24 वर्षीय युवती के कंकाल के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी का नाम नरेश भेंगरा है, जो जरियागढ़ थाना क्षेत्र के जोजोदाग गांव का रहने वाला है।
लिव-इन रिलेशन में रह रही थी युवती
तोरपा के एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मृतका मूल रूप से रांची की रहने वाली थी और नरेश भेंगरा के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी। नरेश का ननिहाल जोजोदाग गांव में था। इसी ननिहाल आने-जाने के दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गया। इसके बाद युवती भी नरेश के साथ गांव में रहने लगी।
अलग होने के बाद दूसरी लड़की से बना लिया संबंध
लगभग डेढ़ साल तक साथ रहने के बाद युवती काम के सिलसिले में तमिलनाडु के त्रिपुर चली गई, जबकि नरेश बेंगलुरु में नौकरी करने लगा। इसी दौरान नरेश ने दूसरी युवती से संबंध बना लिए और दोनों का एक बेटा भी हुआ। जब रांची की युवती को इस बात की जानकारी मिली, तो वह बेंगलुरु पहुंच गई।
विवाद के बाद की हत्या
6 नवंबर को नरेश ने युवती को हटिया स्टेशन बुलाया और 8 नवंबर को उसे अपने गांव जोजोदाग ले जाने के लिए निकला। रास्ते में वह युवती को भगवान पांज टोंगरी ले गया, जहां दोनों के बीच विवाद हो गया। युवती ने नरेश से कहा कि वह उसे गांव मालगो छोड़ दे और अपने दिए हुए पैसे वापस कर दे।
इस दौरान दोनों में झगड़ा बढ़ गया, जिसके बाद नरेश ने दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद उसने शव के कई टुकड़े कर दिए और उसे वहीं दफना दिया।
शव के टुकड़े करने में नहीं हुई झिझक
एसडीपीओ ने बताया कि नरेश बेंगलुरु में मुर्गा काटने का काम करता था, इसलिए शव के टुकड़े करने में उसे कोई हिचकिचाहट नहीं हुई। उसने युवती के शव के 50 से ज्यादा टुकड़े किए। हत्या के बाद वह पास के तालाब में नहाकर घर लौट गया।
पुलिस ने बरामद किए हत्या के सबूत
24 नवंबर को ग्रामीणों ने टोंगरी में नरकंकाल देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से युवती की तस्वीर, हत्या में इस्तेमाल खून से सनी टांगी, हसुआ और अन्य सामान बरामद किया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी नरेश भेंगरा को गिरफ्तार कर लिया है।