फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका प्रखंड अंतर्गत तेंतला वीर गंगा नारायण सिंह भवन में आदिवासी भूमिज-समाज झारखंड की ओर से दिशुया करम मिलन महोत्सव को लेकर 29 नवंबर को आखरी तैयारी बैठक का आयोजन किया गया. तैयारी बैठक में महोत्सव को सफल बनाने के लिए 13 समितियों का गठन किया गया और सभी समितियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया गया. प्रशिक्षण देते हुए समितियों से अपील किया गया कि जो जिम्मेदारी दिया गया वह सही से निर्वहन करते हुए शांति एवं उत्साह के साथ करम मिलन महोत्सव को सफल बनायेंगे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : सरस्वती शिशु विद्या मंदीर बरगंडा में दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम आयोजित
बैठक में ये लोग रहे शामिल
इस मोके पर आदिवासी भूमिज समाज झारखंड के सलाहकार सदस्य सिद्धेश्वर सरदार, ग्राम प्रधान सह आयोजन समिति के सदस्य शत्रुघ्न सरदार, हरीश भूमिज, विभीषण समाद, प्रधान उत्तम सरदार, लखविंदर सरदार, सोनाराम सरदार, रथू भूमिज, पिंकी सरदार, गौरी सरदार, मोगली सरदार, नकुल सरदार, अंगद सरदार, सुनील सरदार, कमला सिंह, जयराम सरदार, चांदनी सरदार, विकास सरदार, मोनिका सिंह, जौनसरी सिंह, नेहा सिंह, जयराम सरदार आदि उपस्थित रहे.