फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जुगसलाई पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन स्कूटी और दो बाइक बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों में जुगसलाई एमई स्कूल रोड निवासी गौरव कुमार साहू, हरिकांत साहू उर्फ नागू उर्फ गोरा बिल्ला और मोहित लाल शामिल हैं. सोमवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बाबूडीह लाल भट्टा जलापूर्ति योजना पर विधायक पूर्णिमा साहू ने टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारियों संग की बैठक
चोरी की स्कूटी पर घूम रहे थे आरोपी
सिटी एसपी शिवाशीष के अनुसार रविवार रात गणगौर स्वीट्स के पास से संतोष कुमार रजक की स्कूटी चोरी हो गई थी. संतोष की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की. अभियान के दौरान बाटा चौक के पास चोरी की गई स्कूटी बरामद की गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरुद्ध विशाल विरोध प्रदर्शन 8 दिसंबर को
सख्ती से पूछताछ में उगले राज
पुलिस की सख्ती के सामने आरोपियों ने चोरी की वारदातों को स्वीकार किया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि चोरी के वाहन झाड़ियों में छिपाए जाते थे और ग्राहक मिलने पर उन्हें बेच दिया जाता था. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बाल्टी फैक्ट्री के पास झाड़ियों से दो स्कूटी और दो बाइक बरामद कीं. फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस कार्रवाई से जुगसलाई क्षेत्र में सक्रिय बाइक चोर गिरोह के आतंक पर अंकुश लगने की उम्मीद है. पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर निगरानी जारी रहेगी.