फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड में इस साल हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ेगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट भी किया है. आने वाले दिनों में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है. इस दौरान सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा. बाद में आसमान साफ हो जाएगा. छह और सात दिसंबर को सुबह में कोहरा या धुंध छाया रहेगा. बाद में आसमान साफ होगा.
इसे भी पढ़ें : Amritsar : गोल्डेन टेंपल में सुखबीर बादल पर हमला, सुरक्षाकर्मियों ने किया नाकाम
अगले दो दिनों के अंदर दिखने लगेगा ठंड का असर
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों के अंदर ठंड का असर दिखने लगेगा. तापमान में भी गिरावट आएगी. पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा और सिमडेगा में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं राज्य के शेष इलाकों में भी अगले तीन दिनों के अंदर तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट आने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मंझारी प्रखण्ड के पिलका में रक्तदान शिविर 8 दिसम्बर को
राजधानी में छाया रहेगा कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार, पांच दिसंबर को राजधानी रांची में सुबह में हल्का कोहरा छाया रहेगा. बाद में आसमान साफ हो जाएगा. पांच दिसंबर को राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. वहीं राज्य में सबसे अधित तापमान जमशेदपुर में 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि गढ़वा में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.