फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बीआईटी सिंदरी के सैयद अदनान अहमद ने अपने स्टार्टअप VoWHELM के लिए ₹1.25 लाख की फंडिंग हासिल कर एक नई मिसाल कायम की है। यह फंडिंग उन्हें उत्सव फाउंडेशन के अंतर्गत VISION (Viksit Bharat Initiative for Student Innovation & Outreach Network) और से प्राप्त हुई है। इस राशि का वितरण गुरुग्राम, हरियाणा में 21 नवंबर को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में किया गया, जिसमें भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के केंद्रीय मंत्री, डॉ. जितेंद्र सिंह, विश्वकर्मा विश्वविद्यालय के वाइस-चान्सेलर राज नेहरू, और CONCENTRIX कंपनी के COO ने सैयद अदनान अहमद को यह फंडिंग दी। यह सम्मान उनके नवाचार और सामाज सुधार के लिए किए गए प्रयासों को पहचानने का प्रतीक है।
VoWHELM एक IoT-आधारित स्मार्ट हेलमेट विकसित कर रहा है,
जो सड़क दुर्घटनाओं के तुरंत बाद आपातकालीन संपर्क, एम्बुलेंस चालक और अस्पताल को सूचना भेजता है। इस तकनीक ने सूचना प्रसारित करने के समय को 27.5% से घटाकर 0% तक लाने में सफलता प्राप्त की है और स्मार्ट हेलमेट की लागत में 45% तक की कमी की है। यह इनोवेशन सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने और दुर्घटनाओं के बाद चिकित्सा सहायता को समय पर उपलब्ध कराने में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है।
सैयद अदनान अहमद के साथ उनकी टीम में विवेक तिवारी, जो बीआईटी सिंदरी के तीसरे वर्ष के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र हैं,
और दर्शी जैन, जो राजस्थान के एक कॉलेज में बीबीए की पढ़ाई कर रही हैं, शामिल हैं। अदनान की दर्शी जैन से मुलाकात Reliance Foundation Scholar Portal के माध्यम से हुई थी।
इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने में सैयद अदनान के फैकल्टी एडवाइजर, प्रोफेसर प्रकाश कुमार, जो प्रोडक्शन और इंडस्ट्रियल के विभागाध्यक्ष और इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल के अध्यक्ष हैं, का महत्वपूर्ण योगदान है। इसके अलावा, उनके मेंटोर, अयाज अहमद जो उनके भाई भी हैं, जो पहले ISRO में काम कर चुके थे और अब University of Washington से अपनी मास्टर्स की पढ़ाई कर रहे हैं, ने भी उन्हें इस सफर में मार्गदर्शन प्रदान किया।
सैयद अदनान ने बताया कि इस फंडिंग का उपयोग प्रोजेक्ट को और विकसित करने और बड़े पैमाने पर इसे लागू करने के लिए किया जाएगा। उनकी टीम का मानना है कि यह तकनीक न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में सड़क सुरक्षा में बड़ा बदलाव ला सकती है। उन्होंने अपने सहयोगियों विवेक तिवारी और दर्शी जैन के योगदान की भी सराहना की, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को एक नए स्तर पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।
सैयद अदनान अहमद का यह प्रयास दिखाता है कि युवा नवाचारक सही मार्गदर्शन और सहयोग से कितने बड़े बदलाव ला सकते हैं। यह सफलता न केवल BIT सिंदरी और धनबाद के लिए गर्व की बात है, बल्कि उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो अपने विचारों को वास्तविकता में बदलना चाहते हैं।
इस शुभ अवसर पर बीआईटी सिंदरी के निदेशक, प्रोफेसर पंकज राय और वाइस-चान्सेलर, झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी JUT, प्रोफेसर डी.के. सिंह ने सैयद अदनान अहमद और उनकी टीम को बधाई दी। धनबाद के इस होनहार युवा और उनकी टीम की उपलब्धि को व्यापक सराहना मिल रही है। VoWHELM न केवल एक स्टार्टअप है, बल्कि एक ऐसी पहल है, जो तकनीक और मानवीय संवेदनाओं को जोड़कर समाजको बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है। अदनान और उनकी टीम का यह प्रयास भारत में स्टार्टअप संस्कृति को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।