फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भाजपा उलीडीह मंडल के पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र पासवान के द्वारा उलीडीह टैंक रोड महुआ ग़ाछ में कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पश्चिम के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय सम्मिलित हुए.
कार्यक्रम में श्री श्री शीतला माता मंदिर कमिटी के सदस्यों ने राकेश सिंह लोधी के नेतृत्व में सरयू राय का पुष्प वर्षा कर माला और अंगवस्त्र पहनाकर भव्य स्वागत किया. उसके पश्चात उलीडीह के छत्तीसगढ़ी समाज की महिलाओं ने सरयू राय को श्रीमद भागवत गीता प्रदान कर उनका स्वागत किया.
उसके बाद कार्यकर्ताओं के द्वारा विधायक को फूल माला से लाद दिया गया। स्वागत कार्यक्रम के बाद लड्डू और कंबल लोगों के बीच बांटा गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश मित्तल, नीरू सिंह, लोजपा के जिला अध्यक्ष सतीश सिंह, प्रमोद मालाकार, मधु सिन्हा, रीना सींह, पिंकी कौर, पूनम मिश्रा, सुनीता सिंह, रीता सींह, बिरेन प्रसाद, मनोरंजन सिंह, सुनील मंडल, प्रवीण, राज, बंटी, सुमित, धूम एवं अन्य गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।