फतेह लाइव, रिपोर्टर
सरायकेला थाना अंतर्गत खरकई नदी पर बने मांझना घाट नया पुल के रेलिंग से झूलता एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पूर्व विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्य को दी. उन्होंने फ़ोन से इसकी जानकारी सरायकेला थाने को दी. सूचना मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा. मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सरायकेला पति टोला निवासी रंजीत पति (43) के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शहीदों को समर्पित ‘सफर-ए-शहादत’ में शहर पहुंचेंगे पंथ प्रचारक डॉ सुखप्रीत सिंह उधोके
बताया जाता है कि रंजीत किराना दुकान चलाता था. आज सुबह भी दुकान के आसपास झाड़ू लगाने के बाद मॉर्निंग वॉक करते हुए मांझना घाट नया पुल की ओर पहुंचा और थोड़ी देर बाद रेलिंग से रस्से के सहारे झूलता मिला. मृतक के गले में पॉलिथीन में सुसाईडल नोट बंधा होने की बात बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. वैसे यह आत्महत्या है या हत्या पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है. घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है.