- विभिन्न समस्याओं पर की गई चर्चा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बर्मामाइंस गोलचक्कर पूर्वी विधानसभा का एक मात्र रास्ता है जो रेलवे स्टेशन को जोड़ता है. इस मार्ग पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है जिस कारण आम जनता को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है. इस जनहित के मुद्दे पर बर्मामाइंस दुर्गा पूजा कमिटी के चेयरमैन एवं भाजपा नेता रामबाबू तिवारी, सतबीर सिंह “सोमू”, राजेश सिंह पप्पू, चिंटू सिंह, सूरज कुमार, दीपक झा, चंदन उपाध्याय, पूजा कमिटी आशुतोष कुमार, कुलवंत सिंह बंटी, जोगिंदर सिंह, रितेश झा, बंगाली पूजा समिति के मेंबर्स, भाजपा नेता, केन्द्रीय दुर्गापूजा, बर्मामाइंस दुर्गापूजा और बंगाली दुर्गापूजा समिति के लोगों के साथ Tata Steel एवं JUSCO के वरीय पदाधिकारी के साथ बैठ कर स्थाई व्यवस्था करने के लिए चर्चा की गई.
इसे भी पढ़े : Jamshedpur : सरयू राय की याचिका पर जेपीसीबी और पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को एनजीटी का निर्देश
उनके द्वारा स्थाई व्यवस्था के लिए समय मांगा गया और समिति से आग्रह किया गया, दुर्गा पूजा मैदान 15 दिनों के लिए अस्थाई पार्किंग करने के लिए दिया जाए, दुर्गा पूजा समिति के द्वारा उनको एक महीने के लिए अस्थाई पार्किंग के लिए समय दिया गया ताकि Tata Steel और Jusco मिल कर स्थाई रास्ता निकाल सके. टाटा स्टील और जुस्को के पदाधिकारियों ने बेचिग प्लांट के दीवाल को तोड़ कर रोड चौडीकरण और अलग पार्किंग की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. बर्मामाइंस प्रदुषण को ले कर भी चर्चा की गई. उसका भी निवारण करने का आग्रह किया गया. अगर JUSCO द्वारा इसका निवारण नहीं की जाती है तो आगे उग्र आंदोलन करने की बात कही गई. बैठक में रामबाबू तिवारी, सतबीर सिंह “सोमू”, राजेश सिंह पप्पू, चिंटू सिंह, सूरज कुमार, दीपक झा, चंदन, पूजा कमिटी आशुतोष कुमार, कुलवंत सिंह बंटी, जोगिंदर सिंह आदि शामिल हुए.