- असंगठित मजदूर मोर्चा के सदस्यों ने की सेफ्टी की मांग
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह टुंडी रोड स्थित स्वाति फैक्टरी में कन्वेयर बेल्ट में फंस कर एक मजदूर बुरी तरह झुलस गया जिससे उसकी मौत हो गई. बाद में फैक्टरी के लोगों ने मृतक के शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे और बोलेरो में शव को छोड़कर फरार हो गए. इस संबंध में जानकारी देत हुए मृतक के पड़ोसी अनिल राम ने बताया कि मृतक रंजन राम पिता निरंजन सिंह स्वाति फैक्टरी में मशीन ऑपरेटर के रूप में काम करता था. सुबह उसके मौत की जानकारी मिली जिसके बाद वे सदर अस्पताल पहुंचे और शव को खोजने लगे. बाद में उन्हें पता चला कि फैक्टरी के लोग मृतक के शव को बॉलरों में छोड़कर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जनहित के मुद्दे पर भाजपा नेता रामबाबू तिवारी ने टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारियों संग की बैठक
इस संबंध में असंगठित मजदूर मोर्चा के सचिव कन्हाई पांडेय, जेएमएम नेता अजीत सिंह पप्पू और माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह के ज्यादातर फैक्टरियों में मजदूरों के सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं किए गए हैं एवं प्रशासनिक अधिकारी भी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं, जिस कारण आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही है. फैक्टरी संचालक को चाहिए कि जो भी सरकारी मुआवजा है उसका न सिर्फ तुरंत भुगतान होना चाहिए साथ ही मजदूरों के सुरक्षा को लेकर हर फैक्टरी में जांच होनी चाहिए.