फतेह लाइव, रिपोर्टर
मारवाडी युवा मंच द्वारा शनिवार को सुबह बढ़ती ठंड और आम आदमी के स्वास्थ को देखते हुए Dibetic (क्लब) के अंतर्गत निशुल्क जांच शिविर काली बाड़ी चौक में लगाया गया. इस शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर और वजन की जांच की गई. सुबह आठ बजे से दस बजे तक चले इस एकदिवसीय जांच शिविर में लगभग 115 लोगों की निशुल्क जांच की गई. वहीं लोगों ने मंच द्वारा करवाए जा रहे है निरंतर समाज सेवा के लिए मंच के सदस्यों को धन्यवाद दिया. इस जांच शिविर में संयोजक निखिल झुनझुनवाला, अंकुश बसाईवाला, सारंग केडिया, अमित अग्रवाल, शुभम सतीश, आशीष जालान ने शिविर को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ईपीएफओ ने पूर्वी क्षेत्र कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की, ओड़िशा विजेता और प. बंगाल बना उप विजेता